गुमला. गुमला जिला मुख्यालय के बाइपास रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिले से आये जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें दो दिन तक पार्टी व संगठन के विस्तार और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. दिलीपनाथ साहू ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के कुशल नेतृत्व में आजसू पार्टी के संगठन विस्तार व मजबूती कर झारखंड प्रदेश में पुराने तेवर में आजसू पार्टी को स्थापित करना है. इसके लिए हमलोगों को पूरी तरह से जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुदेश कुमार महतो की दूरदर्शी विचारधारा व नेतृत्व में झारखंड प्रदेश में शिक्षा हरियाली और विकास के साथ-साथ झारखंड के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार को लेकर एक सशक्त स्वशासन आजसू पार्टी के नेतृत्व में झारखंड में स्थापित किया जाये. कन्हैया सिंह ने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन की मांग को लेकर आंदोलन से उपजी आजसू पार्टी का झारखंड प्रदेश में स्वशासन स्थापित करने के लिए पार्टी के क्रांतिकारी युवा कटिबद्ध व कृत संकल्पित है. सुदेश महतो के कुशल नेतृत्व में झारखंड प्रदेश का विकास संभव है. टीम आजसू पार्टी के प्रति दृढ़ संकल्प लेते हुए संगठन के विस्तार के लिए तन मन धन से स्थापना काल से पार्टी के झंडा को बुलंदी से झारखंड प्रदेश में लहराने का कार्य करते आ रहे हैं. मौके पर दीपक शर्मा, विकेश शुक्ला, दिलीप दांगी, पीयूष चौधरी, परमेश्वर महतो, भूपेंद्र पांडे, अमित कुमार पांडे, सचिन महतो, आदर्श लक्ष्य, छोटू सिंह भोक्ता, जयकांत कश्यप, गोपीनाथ सिंह, दुर्गा साहू, राहत अफजा, लायन मनीष सिंह, सोनू कुमार, गोलू श्रीवास्तव, अशोक सिंह, अजीत साहू, विपुल कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, सद्दाम अंसारी शाहिद झारखंड प्रदेश के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें