
गुमला. सदर अस्पताल गुमला में शुक्रवार को चैनपुर थाना के बेंदोरा गांव निवासी सहिंद्र नायक की ढाई वर्षीय बेटी कल्याणी कुमारी की संदेहास्पद मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजन स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. परिजन कह रहे थे कि रक्तदान करने के बाद भी हमारा रक्त हमारी बच्ची को देने में आनाकानी करने के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है. इसके बाद अस्पताल के गार्ड व अन्य कर्मियों ने समझा कर मामले को शांत कराया. इस संबंध में मृतका की मां कविता देवी व परिजनों ने संयुक्त रूप से बताया कि कल्याणी बुखार से पीड़ित थी और उसके पैर में सूजन हो गया था. एक माह वह तीसरी बार लेकर अपनी बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी थी. बीते 24 जून को कल्याणी को सदर अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज किया जा रहा था. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. चिकित्सक ने जांच करने पर उसे 100 एमएल रक्त चढ़ाने के लिए कहा गया था. उसे 100 एमएल का रक्त चढ़ाया गया था. उससे कुछ सुधार हुआ था. लेकिन बीते गुरुवार को भी चिकित्सक द्वारा पुनः: रक्त चढ़ाने के लिए बीएसटी में लिखा गया था. इसके बाद कल्याणी का ब्लड सैंपल व ब्लड का पेपर भी ब्लड बैंक में जमा किया गया था. पहली बार ब्लड चढ़ाने के लिए परिजनों द्वारा रक्तदान किया गया था. इस संबंध में डीएस डॉक्टर सुनील राम ने कल्याणी की मौत के संबंध में कहा कि कल्याणी का हीमोग्लोबिन सात ग्राम था. अगर उसे रात में ब्लड नहीं मिला, तो उससे उसकी मौत नहीं हो सकती है. कल्याणी को और कुछ बीमारी होगी, जिससे उसकी मौत हो गयी है. इसमें किसी का दोष नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है