गुमला. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि गुमला व क्रिएटिव यूनिक डिस्कवरी मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर चंदाली में पर्यावरण संरक्षण और बाल सशक्तीकरण विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत सामूहिक पौधरोपण तथा जिले के अधिकारियों व विद्यार्थियों के बीच संवाद सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो समेत अन्य अधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, डॉन बॉस्को, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, नोट्रेडेम, डीएवी, केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, लुथेरान स्कूल, संत अन्ना स्कूल, संत इग्नासियुस स्कूल, संत पात्रिक स्कूल व सीएम एक्सीलेंस स्कूल के बच्चों के साथ 100 पौधे लगाये. मुख्य रूप से छतवन, अर्जुन, पाइकर, पीपल, निम, डुमर, आंवला आदि पौधे लगाये. उपायुक्त ने जिले वासियों से पौधरोपण करने की अपील करते हुए कहा कि पौधे पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आमजन अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक से अधिक मात्रा में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अवश्य निभायें. संवाद सत्र के दौरान बच्चों ने अधिकारियों से उत्साहपूर्वक पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सहजता से दिया. उपायुक्त ने विद्यार्थियों के सवाल के जवाब में कहा कि विज्ञान के साथ-साथ कला, साहित्य, खेल व मानविकी विषयों की भी जीवन में अहम भूमिका है. उपायुक्त ने विद्यार्थियों को तकनीक के संतुलित उपयोग, नियमित अध्ययन, जिज्ञासा बनाये रखने व रोज एक किताब पढ़ने की प्रेरणा दी. कहा कि पर्यावरण, किताबें व कविताएं हमें संवेदनशील और बेहतर इंसान बनाती है, जिसे अपने जीवन में अवश्य स्थान दें. अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय करने और अनुशासित ढंग से अध्ययन कर आगे बढ़ने का संदेश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें