सिसई. प्रखंड सह अंचल सभागार में अंचल दिवस के तहत शनिवार को जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन हुआ. एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक व एसडीओ राजीव नीरज ने आवेदकों की जमीन संबंधित कई मामलों की सुनवाई की. शिविर में भूमि संबंधित कुल 288 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 203 आवेदनों का निष्पादन किया गया. शेष 85 आवेदनों में अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया. शिविर में पांच महिला की गोद भराई की गयी. साथ ही सहिजना आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के रूप में सुधा कुमारी व नगर दसाई टोली केंद्र के सहायिका के रूप में मरियम बाखला को नियुक्ति पत्र, स्कूली बच्चों को साइकिल व चार महिला मंडल को ऋण संबंधित चेक दिया गया. मौके पर प्रमुख मीणा देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश खलखो, सिसई थानेदार संतोष कुमार सिंह, पुसो थानेदार प्रकाश तिर्की मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें