बसिया. थाना क्षेत्र के बनागुटू गांव के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से टेंपो में सवार कोलेबिरा के अघरमा निवासी सुजीत डुंगडुंग (35) की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि टेंपो चालक विक्रम केरकेट्टा (40) घायल हो गया. घटना के बाद दोनों को रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां घायल विक्रम का इलाज किया जा रहा हैं. वहीं घटना की सूचना पर बसिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
गांजा विक्रेता गिरफ्तार, जेल
भरनो. भरनो पुलिस ने थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा नहर के नीचे से गांजा बेचने वाले सोनू अंसारी उर्फ गुरु को 450 ग्राम गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया. शुक्रवार को गुमला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने गांजा विक्रेता गुरु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, भरनो थानेदार कंचन प्रजापति, एसआइ मंटू चौधरी, अभिनंदन कुमार आदि मौजूद थे.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
घाघरा. थाना क्षेत्र के कुगांव निवासी अमन उरांव (24) ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक के पिता सीताराम उरांव ने बताया कि घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गये थे. देर शाम घर लौटे, तो देखा घर का दरवाजा बंद था. इसके बाद दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसा, तो देखा कि अमन फंदे के सहारे झूल रहा है. पिता ने बताया कि अमन पिछले कुछ दिनों से लगातार नशे की हालत में रहता था. अचानक गुरुवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है