झारखंड के सरकारी स्कूलों में किस क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं कल से हो रही हैं शुरू, जानिए किस कक्षा तक के छात्र बिना परीक्षा होंगे प्रमोट
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा सात तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं पांच अप्रैल से शुरू होंगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बच्चों को व्हाटसएप के माध्यम से ऑनलाइन लर्निंग मेटेरियल भेजा जायेगा. इसके लिए राज्य से लेकर विद्यालय स्तर तक ग्रुप बनाया गया है. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2021 12:22 PM
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा सात तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं पांच अप्रैल से शुरू होंगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बच्चों को व्हाटसएप के माध्यम से ऑनलाइन लर्निंग मेटेरियल भेजा जायेगा. इसके लिए राज्य से लेकर विद्यालय स्तर तक ग्रुप बनाया गया है. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है.
राज्य स्तर से लर्निंग मेटेरियल बीआरपी-सीआरपी के ग्रुप में भेजा जायेगा. बीआरपी-सीआरपी शिक्षकों को लर्निंग मेटेरियल भेजेंगे. शिक्षक बच्चों को लर्निंग मेटेरियल भेजेंगे. इस तरह झारखंड में राज्य स्तर से बच्चों तक लर्निंग मेटेरियल पहुंचेगा और पढ़ाई करायी जायेगी.
झारखंड में पिछले वर्ष 17 मार्च 2020 से विद्यालय बंद है. वर्तमान में कक्षा आठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. कक्षा आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है.
झारखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पत्र जारी किये जाने के बाद बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किताब वितरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .