गुमला. पालकोट में थाना के समीप पिकअप वाहन के धक्के से घायल तेतरटोली नवाटोली निवासी सह राजकीय उत्क्रमित मवि तेतरटोली के पारा शिक्षक योगेंद्र प्रधान (40) की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल गुमला में मौत हो गयी. शनिवार की सुबह गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ कृष्ण कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक योगेंद्र प्रधान सीएचसी पालकोट से होते हुए थाना के समीप की गली से जैसे ही बाइक से निकला, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें