पिकअप वाहन पलटने से 22 लोग घायल, सात की हालत गंभीर

मेहमानी से लौटते वक्त डेवीडीह के पास टूटी पत्ती, हादसे में अफरा-तफरी का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2025 9:59 PM
an image

गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के डेवीडीह के समीप सोमवार रात करीब नौ बजे एक पिकअप वाहन पलट गया. दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हो गये, जिनमें सात की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत सदर अस्पताल, गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में रायडीह थाना क्षेत्र के कोबीटोली गांव की समीक्षा उरांव (15), रिंकी मिंज (18), बिपा देवी (35), राकेश उरांव (28), चेतन उरांव (25), अटरिया गांव के दुर्गा उरांव (39), तथा गोड़ी टोली के महावीर मुंडा (35) शामिल हैं, बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार, कोबीटोली गांव के लोग नवडीहा गांव में आयोजित बड़ा मेहमानी कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप वाहन से गये थे. लौटते समय डेवीडीह के पास वाहन की पत्ती टूट गयी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और दोनों अगले चक्के वाहन से अलग हो गये. इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया गया कि वाहन के अंदर 15 लोग बैठे थे, जबकि सात लोग छत पर सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version