नशापान नहीं करने व यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प

जय किसान प्लस टू विद्यालय मांझाटोली में प्रभात खबर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2025 10:45 PM
an image

गुमला. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली स्थित जय किसान प्लस टू विद्यालय में बुधवार को प्रभात खबर परिचर्चा कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में नशापान के दुष्परिणाम व यातायात नियमों की जानकारी छात्रों को दी गयी. मौके पर छात्रों ने नशापान से दूर रहने व यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. छात्रों को जागरूक करते हुए प्रभात खबर के गुमला ब्यूरो चीफ दुर्जय पासवान ने छात्रों से तीन अपीलें की. पहला आप नशापान न करें. यदि करते हैं, तो छोड़ दें. यह आपके विकास व पढ़ाई में बाधक है. आपका भविष्य बर्बाद कर देगा. दूसरा अभी आपकी उम्र बाइक चलाने की नहीं है. आप पहले व्यस्क हो जाये. प्रशिक्षण लेकर लाइसेंस बनवा लें, फिर बाइक चलायें और बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. साथ ही तेज गति से कभी बाइक न चलायें. आपका जीवन अनमोल है. आपके माता-पिता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं. तीसरा इंटरनेट व फोन का सही उपयोग करें. किसी अन्य को अपनी पर्सनल डाटा या ओटीपी देने से बचें. अन्यथा आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं. मौके पर पूर्व प्रमुख इस्माइल कुजूर, पुष्पा बाड़ा, अनूप फ्रांसिस कुजूर, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.

नशापान नाश का कारण, इससे बचें : फादर सीप्रियन

एचएम फादर सीप्रियन कुजूर ने कहा कि नशापान नाश का कारण है. इससे हमेशा नुकसान होता है. हमें नशा से दूर रहना चाहिए. नशा ने कितने घर को बर्बाद किये हैं. आज के युवा नशा शौक व हिरोपंती दिखाने के लिए करते हैं और यह बाद में लत बन जाती है. इससे हमें काफी नुकसान होता है. नशा को छोड़ें ओर खुल कर जीवन जीयें.

आपका जीवन अनमोल, वाहन धीरे चलायें : फादर विजय

फादर विजय तिग्गा ने कहा कि बाइक की तेज रफ्तार आपकी मौत का कारण बन सकती है. साथ ही आपका व आपके परिवार का सपना चकनाचूर कर सकती है. वाहन की गति कम रखें, सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखें. आपका जीवन अनमोल है. आपके जीवन से आपके घर परिवार व स्कूल परिवार को भी काफी उम्मीदें हैं.

नशापान से उजड़ गयी कई परिवार की जिंदगियां : सुचिता

शिक्षिका सुचिता इंदवार ने कहा कि नशे के हालत में गाड़ी चलाना व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने में कितने ही परिवार की जिंदगियां उजड़ गयी हैं. ईश्वर ने ये जो जिंदगी दी है, यह बहुत अनमोल है. इसे सुरक्षित रखते हुए खुल कर जीये और नशे के हालत में गाड़ी न चलायें व रफ्तार कम रखें. अभी आपकी उम्र पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की है.

जीना है, तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें : अनिमा

शिक्षिका अनिमा टोप्पो ने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना कम होती है. कार चलाते समय सीट बेल्ट लगायें व बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. गुमला प्रशासन लगातार इस पर अभियान चला रहा है. प्रभात खबर भी लगातार ऐसे मुद्दों को लेकर युवाओं को जागरूक करते रहता है.

छात्रों ने कहा, नशा करने वालों को करेंगे जागरूक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version