गुमला, दुर्जय पासवान : वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल नागवंशी राजा दुर्जनशाल की राजधानी नवरत्नगढ़ का जिक्र मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने देश के 12 लोकेशन का चयन किया है. जिसमें गुमला जिला के सिसई प्रखंड स्थित नवरत्नगढ़ भी शामिल है. 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड है. मन की बात से पहले देश के सभी 12 ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर 29 अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम होगा. साथ ही सभी ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का वीडियो रिकॉर्डिंग कर पीएमओ को भेजा जायेगा. ताकि 30 अप्रैल को होने वाली मन की बात में प्रधानमंत्री इन ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की विशेषताओं पर जिक्र कर सके. गुमला के नवरत्नगढ़ में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दिल्ली से मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की टीम नवरत्नगढ़ पहुंच गयी है. साथ ही 29 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. इस दिन आम पब्लिक के लिए नवरत्नगढ़ का दरवाजा खुला रहेगा, ताकि लोग यहां आकर नवरत्नगढ़ की सुंदरता को देख सकेंगे और मन की बात के 100वें एपिसोड की गवाह भी बनेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें