मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगायें थानेदार : एसपी

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने की थानेदारों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 10:47 PM
an image

गुमला. पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन चंडाली के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. गोष्ठी में अपराध समीक्षा बैठक शुरू करने से पहले सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन पूर्वाह्न नौ बजे से दिन के 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनेंगे. जनता की जो समस्याएं आयेंगी, उसका निराकरण करेंगे. इसके बाद सड़क सुरक्षा के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, ड्रंक एंड ड्राइव के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. जेल से छूटे अपराधकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिया गया. आइटीएसएसओ, आइडीएआर, इआरएस व डायल 112 की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी ली गयी. थाना में आने वाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना व समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. अवैध उत्खनन, बालू, चिप्स तस्करी, माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डायन प्रथा के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निष्पादन करने को कहा गया. एसपी ने कहा है कि मानव तस्करी व पलायन की रोकथाम के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलायें. जेजेएमपी, पीएलएफआइ व झांगुर गुट जैसे प्रतिबंधित संगठनों के संबंध में अधिक से अधिक सूचनाओं का संकलन कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में हत्या, बलात्कार, पोक्सो, अपहरण, अप्राकृतिक मौत के मामलों में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया. गृहभेदन, एससी, एसटी से संबंधित कांडों की समीक्षा की गयी. इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. लंबित कुर्की, गैर तामिला वारंट, अन्य वारंट व माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत स्थायी वारंट का निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गयी. मौके पर सभी पुलिस अधिकारी व थानेदार मौजूद थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version