सड़क हादसे पुलिस जवान की मौत, चार घायल

गुमला थाना अंतर्गत बरगांव के समीप दो बाइक की हुई टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 11:34 PM
an image

गुमला. गुमला थाना अंतर्गत बरगांव के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार सिलम पांदनटोली निवासी पुलिस जवान अंकित लकड़ा की मौत हो गयी, जबकि गिंडरा निवासी राजकुमार मुंडा व बाइक की टक्कर से राहगीर बरगांव निवासी राहगीर प्रीतम कुमार सिंह व दूसरी बाइक सवार गणेशपुर डीपा गांव निवासी अमर ज्योति लकड़ा व चंद्रेश उरांव घायल हो गये. घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों व गुमला पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां अंकित लकड़ा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जवान के निधन की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह नौ बजे सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. वहीं एएसआइ अरविंद कुमार ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद शव को पुलिस वाहन से पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने मृत जवान अंकित लकड़ा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव को सिलम पांदन टोली भिजवाया गया. इधर, मृत पुलिस जवान अंकित लकड़ा की मां आभा लकड़ा ने गुमला पुलिस से लिखित आवेदन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मेरा बेटा अंकित लकड़ा झारखंड पुलिस में कार्यरत था. घायल सह गिंडरा महुआटोली निवासी राजकुमार मुंडा आबकारी विभाग में होमगार्ड जवान के रूप में कार्यरत था. दोनों दोस्त मंगलवार की शाम चार बजे अपनी बाइक (जेएच-01सीएक्स-3992) से गुमला से बारात बरवाटोली जाने की बात कह कर निकले थे. ग्राम बरवाटोली से मेरा बेटा अंकित लकड़ा व राजकुमार मुंडा बाइक पर सवार होकर रात आठ बजे अपने घर लौटने के क्रम में बीच में विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच-07एम-7336) में सवार कुटमा गांव निवासी अमर ज्योति लकड़ा व चंद्रेश उरांव से बरगांव राइस मिल के समीप टक्कर हो गयी, जिसमें पैदल जाने वाले राहगीर बरगांव निवासी प्रीतम कुमार सिंह भी चपेट में आने से घायल हो गये. इस बीच बरगांव के प्रमोद सिंह व तीन चार अज्ञात लोगों ने घायलों के साथ मारपीट की गयी. गुमला पुलिस के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मेरे बेटे अंकित लकड़ा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version