सरकार से करेंगे अस्पताल में स्थायी डॉक्टर की पोस्टिंग की मांग : विधायक

जारी प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र, परमवीर अलबर्ट एक्का पुस्तकालय व अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:27 PM
an image

जारी. शहीद अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड का सोमवार को विधायक भूषण तिर्की व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दौरा किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र, परमवीर अलबर्ट एक्का पुस्तकालय भवन व प्रखंड परिसर में बने परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया. विधायक भूषण तिर्की व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत गान के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि केवल भवन बनने से अस्पताल नहीं चलेगा. स्वास्थ्य से संबंधित सभी पदाधिकारी तीन से चार माह कड़ी मेहनत करें, ताकि प्रखंड के ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. साथ ही गुमला सिविल सर्जन महीने में कम से कम दो बार अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. इसके बाद जो भी कमी होगी, उसे मिल-जुल कर पूरा किया जायेगा. काफी लंबे समय से प्रखंड वासियों की मांग थी कि उनके प्रखंड में एक अस्पताल हो, जो उनकी मांगें सोमवार को पूरी हो चुकी है. बीपीएचओ के लिए जमीन देखी जा रही है. जमीन मिलते बीपीएचओ का कार्य शुरू हो जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों को सही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. विधायक ने कहा कि सोमवार जारी प्रखंड वासियों के लिए खुशियों का दिन है. परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का का पैतृक गांव में अस्पताल खुल चुका है. हमलोग काफी लंबे समय से अस्पताल की मांग कर रहे थे. साथ ही प्रखंड बने 15 वर्ष गुजर चुके हैं. सालों गुजरने के बाद पहली बार प्रखंड में डॉक्टर बैठेंगे. यहां के लोग इलाज के लिए चैनपुर, डुमरी, गुमला, छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर इलाज के लिए प्रखंड के ग्रामीण यात्रा करते थे. लेकिन इस यात्रा पर आज विराम लग रहा है और इलाज जारी प्रखंड में ही होगी. अस्पताल में डॉक्टर सप्ताह के दो दिन शुक्रवार व शनिवार को बैठेंगे. साथ ही अस्पताल रोजाना खुलेगा, जो नर्स द्वारा इलाज होगा. इस अस्पताल में स्थायी डॉक्टर की पोस्टिंग हो. इसके लिए हम सरकार से मांग करेंगे. अस्पताल को लेकर हम कितनी बार विधानसभा में अपनी बात रख चुके थे. अस्पताल तो बन गया, लेकिन अस्पताल के लिए एंबुलेंस व पानी की व्यवस्था हम करेंगे. सड़क की व्यवस्था उपायुक्त से मांग करने की बात कही. साथ ही इस प्रखंड के लिए हम सभी मिल कर काफी संघर्ष किया और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे. विधायक भूषण तिर्की व उपायुक्त ने लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए लाइब्रेरी समिति से लाइब्रेरी के बारे में बारीकी के साथ जानकारी ली. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, एसीएमओ डॉ धर्नुजय सुमराई, डीआरसीएचओ डॉ सुनील कुमार, डॉ मोनिका, जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, प्रमुख उर्मिला केरकेटा, अल्बेर केरकट्टा, बीडीओ यादव बैठा, सीओ दिनेश गुप्ता, अविनाश कुमार, राजेश केरकेट्टा, इंदु कुमारी, पांडेय, नीरज, फुलमाइत देवी, विनय एक्का, माइकल कुजूर समेत एएनएम, सहिया समेत ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version