किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

किसान सभा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया घेराव, निकाला जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 10:07 PM
an image

भरनो. झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले केंद्रीय सदस्य मधुवा कच्छप के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लॉक सह अंचल कार्यालय का घेराव व धरना-प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता जुलूस में शामिल होकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड परिसर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान सभा ने प्रशासन को ज्ञापन देकर ओलावृष्टि का मुआवजा 15 दिनों के अंदर देने, सभी रैयत का कैंप लगा कर खतियान को ऑनलाइन करने की मांग की. साथ ही हाथी से प्रभावित किसानों को फसल व मकान का मुआवजा देने, किसानों को 15 जून तक बीज उपलब्ध कराने, पंचायत के खाली पड़े मुखिया के पदों पर उपचुनाव कराने, छूटे हुए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने, धार्मिक व सांस्कृतिक जमीन पर दलालों द्वारा कब्जादारी पर रोक लगाने की मांग की गयी. केंद्रीय सदस्य मधुवा कच्छप ने कहा कि प्रखंड में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने व ब्लॉक में घोर भ्रष्टाचार के विरोध में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकारी योजनाओं में प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मचारी मनमानी करना बंद करें. आम जनता, गरीब किसान का शोषण करना बंद करें. बेवजह उन्हें ब्लॉक व अंचल का चक्कर न लगवायें. किसान देश के अन्नदाता हैं. कड़ाके की ठंड व प्रचंड गर्मी में भी किसान खेत में काम कर फसल उगाते हैं, जिससे पूरे देश का पेट भरता है. किसान को उसकी मेहनत व फसल का मूल्य नहीं मिलता है. खेत हमारा, फसल हमारा व दाम तुम्हारा नहीं चलेगा. किसान, मजदूर का हक नहीं मिला, तो सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम को किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुफल महतो, केंद्रीय सदस्य शंकर उरांव ने संबोधित किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आयता उरांव, चंद्रदेव उरांव, मीला कुजूर, अनिल उरांव, रवि उरांव, साधो उरांव, राजेंद्र उरांव, तुरिया उरांव, प्रमिला उरांव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version