कलयुग में सिर्फ शक्ति की पूजा होती है, तेली जतरा होली मिलन सह सामूहिक विवाह समारोह में बोले रघुवर दास

Raghubar Das News: रघुवर दास ने कहा है कि कलयुग में सिर्फ शक्ति की पूजा होती है. वह गुमला में तेली जतरा होली मिलन सह सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.

By Mithilesh Jha | March 9, 2025 8:24 PM
an image

Raghubar Das News| गुमला, दुर्जय पासवान : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि यह कलयुग है. कलयुग में सिर्फ शक्ति की पूजा होती है. वह गुमला शहर से सटे करौंदी रथ मेलाटांड़ में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के वार्षिक तेली जतरा, होली मिलन सह सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमारा समाज कई जिलों में काफी गरीब है, लेकिन हमारे समाज के पास शक्ति है. हम शक्ति से से ही आगे बढ़ सकते हैं. आज निश्चित रूप से खुशी का दिन है. सीटीयूएस समाज ने जो बीज बोया था. आज उसका विराट रूप इस रजत जयंती समारोह में देखा जा रहा है. युवा पीढ़ी ने समाज को सशक्त करने का जो बीड़ा उठाया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

आर्थिक-सामाजिक सर्वे पर ध्यान नहीं दे रही सरकार : रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा, ‘समाज की प्रगति एकता से और कुरीतियों को खत्म से होता है. तब जाकर हमारा समाज तरक्की करेगा. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2019 में सभी जिले के डीसी को आरक्षण के लिए आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण करने के लिए कहा था. अभी तक उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ. छह वर्ष बीत गये, लेकिन सरकार आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण पर ध्यान नहीं दे रही है.’

आरक्षण नहीं मिला, तो आंदोलन करेंगे : ढुलू महतो

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा, ‘तेली समाज के अलग-अलग टाइटल की वजह से हम बंट गये हैं. मैं इस मंच के माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि हम सब का एक ही टाइटल सिर्फ साहू होना चाहिए. किसी दूसरे की सेवा करने की क्षमता सिर्फ तेली समाज के पास है. इसलिए तेली समाज के लोगों को सभी समाज का आशीर्वाद मिला है. हमारे समाज के लोग राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. तेली समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा तो, ईंट से ईंट बजा देंगे.’

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

तेली समाज में कम हो रहा है दहेज प्रथा : धीरज

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा, ‘तेली समाज में अब दहेज प्रथा कम हो रहा है. सामूहिक विवाह कराना पूरे समाज के लिए सकारात्मक पहल है. समाज का मकसद कामयाब हो रहा है. देश का पीएम वैश्य है और झारखंड का पूर्व सीएम भी वैश्य. आप सब एकजुट रहें. तेली समाज को हक और अधिकार दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है.’

हम अपना आरक्षण लेकर रहेंगे : राधामोहन

संरक्षक राधा मोहन साहू ने कहा कि हमारी एकता से ही हमारी मांग पूरी होगी. तेली समाज के लोग हर हाल में आरक्षण लेकर ही रहेंगे. इसके लिए आंदोलन भी करना पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे. मुख्य संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि पूर्व सीएम रघुवर दास के कहने पर वर्ष 2000 में इस जतरा की शुरुआत हुई थी. वह आज भी जारी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एकजुट होकर हम सभी लड़ाई लड़ें : उदासन

केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि एकजुट रहेंगे, तभी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ पायेंगे. आरक्षण के लिए समाज लगातार आंदोलन कर रहा है. तेली समाज के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बच्ची की सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है. समाज छात्रावास बनाकर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलवा रहा है.

हम सभी मजबूती के साथ खड़ा रहें : अरुण

तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा, ‘हमारा समाज किसी मामले में पीछे नहीं है. कुछ लोगों की राजनीति के कारण हम पीछे हो रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट रहें. जिन जिलों में आरक्षण शून्य है, वहां आरक्षण मिले, इसके लिए हम सभी को मिलकर पहल करनी होगी.’ कार्यक्रम के संयोजक किशोर साहू ने कहा कि आने वाले समय के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

इन 13 जोड़ियों का कराया गया विवाह

बसंती कुमारी और सुखेंद्र गोप, देवंती कुमारी और अशोक साहू, कलावती कुमारी और उज्ज्वल चिक बड़ाइक, दीपशिखा कुमारी और पीयूष कुमार महतो, प्रीति कुमारी और रितिक रोशन, कुंती कुमारी और अरविंद कुमार साहू, रोशनी कुमारी और मनीष नायक, निक्की कुमारी और अनिमेष, अनिता कुमारी और धनी साहू, राखी कुमारी और हरिश्चंद्र साहू, संगीता कुमारी और संदीप साहू, अनिता कुमारी और विक्की साहू, संतोषी कुमारी और रविंद्र साहू का विवाह कराया गया. सभी 13 नव दंपतियों को 5001-5001 रुपए का उपहार भी दिया गया.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

मौके पर संयोजक किशोर साहू, अरुण साहू, मुनेश्वर साहू, दुर्गा साहू, भूपन साहू, शिवचरण साहू, गणेश साहू, दीपक साहू, दिनेश्वर प्रसाद, लीलांबर साहू, संत कुमार साहू, सीताराम साहू, बसंती साहू, प्रमिला देवी, कुंती साहू, अंजना साहू, मुन्नी देवी, देवंती साहू, आरती साहू, सुमित्रा देवी, अनीता साहू, सुनीता साहू, बहुरा ओहदार, कल्याण साहू, जगदीश साहू, रामेश्वर साहू, लालमोहन साहू, कौशल साहू, विरेंद्र साहू, विक्की साहू, विकास साहू, अजय साहू, शिवजतन साहू, हफिंद्र साहू, शैलेंद्र साहू, भोला साहू, गौतम साहू, मनोज साहू, धर्मराज साहू, जगदीश साहू, विजय साहू, कुंती साहू और अन्य मौजूद थे.

समाज ने इन लोगों को किया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दीपक कुमार, रोहित कुमार, रोशन कुमार साहू, वीरेंद्र साहू, ज्ञान प्रकाश साहू, कृष्णा कुमार साहू, नीलेश साहू, रोशन कुमार साहू, मनोज साहू, अंकित कुमार साहू, ज्योति कुमारी, विनीत कुमार नाग, विकास कुमार साहू, विकास साहू, संजय साहू, संतोषी कुमारी, मनोज साहू को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें

9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी

Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग

Jharkhand Naxal News: टोंटो के जंगल में फिर मिला IED बम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version