Rain Alert: गुमला वालों सावधान! अगले 3 घंटे में गरज और आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
Rain Alert: गुमला वालों सावधान हो जाइए. कुछ ही घंटों में आपके जिले में मौसम बदलने वाला है. गरज के साथ आंधी-तूफान चलेगी. वज्रपात होंगे. बारिश भी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले एक से 3 घंटे में गुमला जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.
By Mithilesh Jha | April 29, 2025 3:41 PM
Rain Alert: गुमला वालों सावधान हो जाइए. आपके जिले में मौसम बदलने वाला है. अगले एक से तीन घंटे के भीतर आफत की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने थोड़ी देर पहले एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें चेतावनी दी गयी है कि अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होने की संभावना है. इतना ही नहीं, इस दौरान जिले में कहीं-कहीं आंधी भी चलेगी. हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
मौसम विभाग ने खराब मौसम के लिए जारी किये दिशा-निर्देश
मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम के मद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें. अगर घर से बाहर हैं और मौसम खराब हो गया है, तो किसी सुरक्षित स्थान पर चले जायें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न जायें. बिजली के खंभों से भी दूर ही रहे.
किसानों के लिए विशेष सलाह- खराब मौसम में खेतों पर न जायें
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है. कहा है कि खराब मौसम की स्थिति में अपने खेतों में न जायें. खेत पर चले गये हैं, मौसम खराब होते ही तुरंत अपने घर लौटें. पेड़ के नीचे न रहें. अगर खेत जाना जरूरी है, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.