श्री सर्वेश्वरी समूह ने दो दर्जन छात्राओं के बीच बांटे रेनकोट

श्री सर्वेश्वरी समूह के युवा विंग ने समाज सेवा की एक अलग लकीर खींची है.

By VIKASH NATH | August 3, 2025 9:39 PM
an image

3 गुम 22 में रेनकॉट बांटते गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह के युवा विंग ने समाज सेवा की एक अलग लकीर खींची है. इस विंग के सदस्य समसामयिक परिस्थिति व समय के अनुकूल ग्राम्य इलाकों में जाकर समाज सेवा का अलख जगाते रहे हैं. इसी कड़ी के तहत निरंतर हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए गुमला प्रखंड के फसिया गांव में जरूरतमंद छात्राओं के बीच दो दर्जन रेनकोट का वितरण किया. साथ हीं छात्र छात्राओं को फल व टॉफी भी दिया गया. वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अघोरेश्वर महाप्रभु एवं परम पूज्य गुरुदेव की पूजा अर्चना करते हुए किया गया. तत्पश्चात छात्र छात्राओं व ग्रामीणों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में स्नेहा गुप्ता द्वारा समूह के कार्यवृत्त की जानकारी साझा की. शाम्भवी सौम्या ने स्वच्छता अभियान को रेखांकित करते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने की बातें कही. साथ हीं उन्होंने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को बरसाती पानी से बचने के साथ साथ वज्रपात के समय सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आसमानी बिजली से बचने की जरूरत है. ऐसे मौकों पर किसी भी वृक्ष के नीचे शरण लेने से सदैव बचना चाहिए. सलोनी गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण तथा दीक्षा गुप्ता द्वारा ग्राम देवी की पूजा के महात्म्य पर प्रकाश डाला गया. आदर्श कुमार द्वारा छात्रों के चारित्रिक व नैतिक विकास की व्याख्या करते हुए नशापान से दूर रहने का सलाह दिया गया. मौके पर पंकज कुमार, नयन केसरी, शिव शंकर सारंगी, मुस्कान, प्रिंस गुप्ता, नरेश सिंह, अनिल कुमार, रोहित, सुमित गुप्ता, सागर खड़िया, नीलम देवी, मुकेश सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version