गुमला : गुमला में आयोजित महासम्मेलन में शामिल पांच राज्यों झारखंड, ओड़िशा, छतीसगढ़, बंगाल व आसाम के रौतिया जाति के लोगों ने हुंकार भरी है. समाज के लोगों ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि अगर रौतिया जाति को आदिवासी का दर्जा नहीं मिला, तो रांची से लेकर दिल्ली तक महाआंदोलन होगा. कहा कि नजदीक में लोकसभा चुनाव है. कई संसदीय क्षेत्र के सीटों को रौतिया जाति प्रभावित कर सकती है. चुनाव से पहले रौतिया जाति को आदिवासी का दर्जा देने के संबंध में सरकार से ठोस निर्णय लेने की मांग की है. बख्तर साय व मुंडन सिंह सभागार में आयोजित महासम्मेलन में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष लालदेव सिंह कहा कि भारी बारिश के बावजूद हमारे समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर संकल्प यात्रा को सफल बनाये हैं. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. कहा कि रौतिया समाज के लोगों को हमेशा से छला जा रहा है, जिससे समाज में काफी आक्रोश है. अब रौतिया समाज के लोग जागरूक हो चुके हैं. आज हमने अपने संगठन की ताकत इस कार्यक्रम के माध्यम से दिखा दिया है. हमारी मांग जायज है, सरकार हमें आदिवासी का दर्जा दें.
संबंधित खबर
और खबरें