गुमला. गुमला जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वृंदा पंचायत के बहवारटोली गांव में पेयजल संकट को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है. प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए बहवारटोली में पेयजलापूर्ति योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. उपायुक्त ने 20 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की. गौरतलब है कि गांव में पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीणों ने मुखिया सत्यवती देवी के नेतृत्व में इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगायी थी, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी. पेयजल संकट को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. अब प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर बहवारटोली में पीने योग्य पानी की सुविधा बहाल कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें