गुमला. लोहरदगा सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने शुक्रवार को उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात कर सांसद सुखदेव भगत द्वारा अनुशंसित पत्र समर्पित किया. राजनील तिग्गा ने कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद को रायडीह प्रखंड के चैनपुर मुख्य पथ के समीप केराडीह बस स्टॉप डुमरडीपा से केराडीह गांव तक पथ निर्माण, नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में चेटर पुल से कन्हरटोली तक पथ निर्माण, रायडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित उवि केमटे व घाघरा प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मवि नौनी के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार का आवेदन क्षेत्र की जनता द्वारा प्राप्त हुआ था. उपायुक्त ने उक्त पत्र के आलोक में शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर रूपेश कुमार सन्नी, आजाद अंसारी, सिसई उपप्रमुख निलेश उरांव, राजू भगत मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें