उपायुक्त को सौंपा सांसद का अनुशंसित पत्र

उपायुक्त को सौंपा सांसद का अनुशंसित पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 9:55 PM
an image

गुमला. लोहरदगा सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने शुक्रवार को उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात कर सांसद सुखदेव भगत द्वारा अनुशंसित पत्र समर्पित किया. राजनील तिग्गा ने कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद को रायडीह प्रखंड के चैनपुर मुख्य पथ के समीप केराडीह बस स्टॉप डुमरडीपा से केराडीह गांव तक पथ निर्माण, नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में चेटर पुल से कन्हरटोली तक पथ निर्माण, रायडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित उवि केमटे व घाघरा प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मवि नौनी के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार का आवेदन क्षेत्र की जनता द्वारा प्राप्त हुआ था. उपायुक्त ने उक्त पत्र के आलोक में शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर रूपेश कुमार सन्नी, आजाद अंसारी, सिसई उपप्रमुख निलेश उरांव, राजू भगत मौजूद थे.

डीसी से मिले भारत विकास परिषद के सदस्य

गुमला. भारत विकास परिषद गुमला शाखा ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर गुमला के संपूर्ण विकास के लिए उनके अहम योगदान करने के लिए शुभकामना और बधाई देकर वर्तमान समय में गुमला की जन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की. उपायुक्त ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. मौके पर महेश प्रसाद गुप्ता, राकेश वर्मा, हरि किशोर शाही, निर्मल गोयल, बालकेश्वर सिंह, विनय अखौरी, मनमोहन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version