प्रेम में बदला नाम व धर्म, प्रेमिका की बेवफाई के बाद फिर अपनाया मूल धर्म

शुद्धिकरण के साथ की घर वापसी, भगवा वस्त्र पहन मुंडन कराया, हिंदू रीति-रिवाज से समाज में हुआ शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2025 10:39 PM
an image

सिसई. प्रेमिका की चाहत में एक युवक ने अपना धर्म व नाम बदल लिया, परंतु प्रेमिका ने उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर ली. अंत में हताश युवक ने समाज के कहने पर पुन: अपने धर्म में वापस लौट गया है. युवक आठ माह तक दूसरे धर्म को मानता रहा और उस धर्म के अनुसार हर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह मामला सिसई प्रखंड का है. धर्म परिवर्तन किये युवक राकेश साहू ने हिंदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा, अपने पिता व तीन भाइयों समेत हिंदू समाज के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अपना सिर मुंडन कराया और भगवा वस्त्र पहन हिंदू रीति-रिवाज से अपना शुद्धिकरण करा कर पुनः राकेश साहू बन गया. संजय वर्मा ने बताया कि राकेश साहू ने समाज के लोगों से संपर्क कर अपना धर्म परिवर्तन पर ग्लानि महसूस करने व धर्म परिवर्तन को अपनी गलती मानते हुए फिर से हिंदू धर्म में अपनी आस्था जतायी. इसके घर वापसी की गुहार लगाने पर सोमवार को राकेश की घर वापसी करायी गयी. राकेश साहू का धर्म परिवर्तन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उसने बताया कि एक गैर हिंदू युवती से उसे प्रेम हो गया था. किंतु प्रेमिका व उसके बीच धर्म की दीवार खड़ी थी. उसे पाने के लिए उसने आठ महीने पहले 14 नवंबर 2024 को रांची कचहरी जाकर स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने की एफिडेविट बनवाया व शारीरिक बनावट बदला. बदले धर्म के अनुसार धार्मिक स्थल जाने लगा. वह पूरी तरह से दूसरा धर्म को मानने लगा. परिजन या किसी के समझाने पर भी उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. इतना सब करने के बाद भी उसकी प्रेमिका के परिजनों ने आनन-फानन में लड़की की दूसरी जगह शादी करा दी. जब उसे समझ में आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गलती का एहसास होने पर धर्म परिवर्तन से उसे आत्मग्लानि होने लगी. घर वापसी के लिए वह बेचैन हो उठा, तब जाकर उसने संजय वर्मा आदि से संपर्क किया. घर वापसी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पंकज साहू, रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, उदय कुशवाहा, सुप्रदीप महतो, मनोज वर्मा, लक्ष्मी यादव, छोटेलाल ताम्रकर व सुड़ी समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू, जिला सचिव प्रमोद साहू, सह सचिव सुधीर कुमार, वरुण कुमार, सुड़ी समाज प्रखंड सचिव आशीष साहू, समाजसेवी गोपीनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version