अपनी उपस्थिति में राशन वितरण करायें जनप्रतिनिधि : बीडीओ
अपनी उपस्थिति में राशन वितरण करायें जनप्रतिनिधि : बीडीओ
By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:19 PM
पालकोट. पालकोट प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ विजय उरांव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों को तीन-तीन माह का खाद्यान्न आपूर्ति की गयी, जिसमें मई, जून व जुलाई का खाद्यान्न शामिल हैं. उक्त खाद्यान्न को डीलरों के सम्मुख मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्डधारियों को राशन दिलाने का काम करें. बैठक में जनप्रतिनिधि व मुखियाओं ने आम नागरिकों को मिलने वाले खाद्य पदार्थ वितरण के साथ उक्त राशन की पर्ची देने की मांग रखीं. मौके पर प्रमुख सोनी लकड़ा, जिला परिषद सुकांति देवी, मुखिया कमल पहान, षष्ठी देवी, जुसफीन टेटे, जसिंता मिंज, नरेश पहान, पूनम एक्का आदि मौजूद थे.
हार्डकोर उग्रवादी के घर चिपकाया गया इश्तेहार
घाघरा. घाघरा पुलिस ने सोमवार की सुबह चंदवा थान के हेसला बांझीटोली स्थित माओवादी के हार्डकोर उग्रवादी रवींद्र गंझू उर्फ सुरेंद्र गंझू के घर में दो मामलों में इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने उसके घर के अलावा चौक-चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाया है. एसआइ विकास कुमार ने बताया कि माओवादी रवींद्र गंझू उर्फ सुरेंद्र गंझू के घर में इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि तेंदार डुमरपाठ व जोकारी जंगल से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया था. उक्त दोनों घटना को लेकर माओवादी के रवींद्र गंझू के समेत 20 से 25 अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. रवींद्र गंझू लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है. न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार को उसके घर में चिपकाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है