Road Accident in Gumla : गुमला में बस ने अधेड़ को कुचला, गुस्साए लोगों ने जाम किया नेशनल हाइवे

गुमला में बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया है. इस दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है. इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 23 को जाम कर दिया है.

By Kunal Kishore | July 14, 2024 9:39 PM
an image

Road Accident in Gumla : रांची व गुमला के एनएच 23 जुरा गांव के पास रविवार देर शाम एक यात्री बस ने जुरा खटवाटोली निवासी सहाय तिग्गा 50 वर्ष को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अधेड़ को कुचलने के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया.

कैसे हुई दुर्घटना

रांची-गुमला के एनएच 23 में जुरा गांव के करीब रविवार देर शाम एक बस ने जुरा गांव निवासी सहाय तिग्गा को कुचल दिया. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रोड पार कर चाय पीने होटल जा रहा था कि इसी क्रम में बस ने अधेड़ को कुचल दिया. इस घटना के बाद बस ड्रावइर बस लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में शव को सड़क पर रखकर रांची व गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

पुलिस ग्रामीणों को समझाने का कर रही प्रयास

जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन घटना स्थल पहुंच गयी है. पुलिस द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि भरनो थाना की पुलिस ने कहा है कि अधेड़ को कुचलने वाली महाशक्ति बस को पकड़ लिया गया है. उसे थाना में रखा गया है.

ग्रामीण सरकारी नौकरी की कर रहे मांग

परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपया मुआवजा, मृतक के आश्रित को विधवा पेंशन, पक्का मकान देने और जूरा में अक्सर हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए पुल अथवा रोड क्रासिंग बनाने की मांग रखी. साथ ही बस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की मांग को गई. सीओ अविनाश कुजूर की तरफ से थानेदार ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए प्रदान किया. इसके बाद भी लोग सड़क पर बैठे हुए हैं. घटना स्थल पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, उप प्रमुख बबिता तिर्की, मुखिया जयराम उरांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version