गुमला. गुमला शहर से 10 किमी दूर स्थित अंबवा पंचायत के चार हजार आबादी वाला अंबवा गांव में बरसात में लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. आजादी के 77 साल बाद भी कच्ची सड़क से गांव को निजात नहीं मिला है. गांव के सेमर मोड़ से नदीटोली, शुक्रवार बाजार से लेकर नीचे टोला व मंदिर तक की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मंत्री से लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को गांव की सड़क की समस्या से अवगत कराया. परंतु अब तक कोई पहल नहीं होने पर गांव के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर सड़क के मुख्य मार्गों पर धनरोपनी कर अपना प्रदर्शन किया. इस क्रम में एक ऑटो से स्कूली बच्चों को उनके घर पहुंचाया जा रहा था. ऑटो कीचड़ में फंस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ऑटो को धक्का देकर कीचड़ से निकाला. ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन गांव की सड़क को बनाने की पहल करें, नहीं तो मजबूरन हमलोग गुमला पहुंच कर शहर में आंदोलन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें