कच्ची सड़क से नहीं मिला छुटकारा, बरसात में हो जाता है कीचड़मय

अंबवा गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2025 10:19 PM
feature

गुमला. गुमला शहर से 10 किमी दूर स्थित अंबवा पंचायत के चार हजार आबादी वाला अंबवा गांव में बरसात में लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. आजादी के 77 साल बाद भी कच्ची सड़क से गांव को निजात नहीं मिला है. गांव के सेमर मोड़ से नदीटोली, शुक्रवार बाजार से लेकर नीचे टोला व मंदिर तक की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मंत्री से लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को गांव की सड़क की समस्या से अवगत कराया. परंतु अब तक कोई पहल नहीं होने पर गांव के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर सड़क के मुख्य मार्गों पर धनरोपनी कर अपना प्रदर्शन किया. इस क्रम में एक ऑटो से स्कूली बच्चों को उनके घर पहुंचाया जा रहा था. ऑटो कीचड़ में फंस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ऑटो को धक्का देकर कीचड़ से निकाला. ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन गांव की सड़क को बनाने की पहल करें, नहीं तो मजबूरन हमलोग गुमला पहुंच कर शहर में आंदोलन करेंगे.

नेताओं की बेरुखी से परेशान हैं लोग : परवेज

मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानी : मकसूद

मकसूद आलम ने कहा कि सड़क में कीचड़ जमा होने से चलना मुश्किल हो गया है. कोई वाहन पार नहीं हो पाता है. इस कारण गर्भवती महिलाएं व बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है.

गांव की समस्या को समझें अधिकारी : गजेंद्र

नेताओं ने हमलोगों को सिर्फ ठगा है : तनवीर

कीचड़ में तब्दील हो गयी है सड़क : मकसूल

गांव में सड़क बनाये प्रशासन : सलमान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version