डीप बोरिंग के नाम पर किसान से 25 हजार की ठगी, प्राथमिकी

डीप बोरिंग के नाम पर किसान से 25 हजार की ठगी, प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2025 10:41 PM
an image

जारी. जारी प्रखंड के मेराल गांव निवासी फिरमा बाखला से साइबर अपराधियों ने डीप बोरिंग के नाम पर 25 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित ने जारी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना को दिये आवेदन के अनुसार फिरमा के मोबाइल पर मंगलवार को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा आपके नाम से डीप बोरिंग के लिए सेलेक्शन किया गया है. फिर रजिस्ट्रेशन के लिए 6500 की मांग की गयी. साथ ही अकाउंट नंबर भेजा गया. पीड़ित उनकी बातों में आ गया और उनके दिये गये अकाउंट नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर दिया. फिर कुछ देर बाद फिर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि टैक्स के नाम पर 18500 और जमा करना होगा. वह पैसा भी जमा कर दिया. कुछ देर बाद फिर कॉल आया और साइबर ठगों द्वारा कहा गया कि गाड़ी में डीजल डालना है. इसके लिए एक हजार और जमा करना होगा. इसके बाद मुझे उन लोगों पर शक होने लगा. मैंने और पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मैंने उस नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. बाद में मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया गया. पीड़िता ने उक्त मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version