सहिया संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को बतायीं अपनी समस्याएं

स्वास्थ्य मंत्री आयेंगे गुमला, सहिया बहनों को करेंगे सम्मानित : अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 9:47 PM
an image

गुमला. जिला अध्यक्ष सैय्यदा खातून के नेतृत्व में गुमला जिला स्वास्थ्य सहिया संघ टीम ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिल कर सहिया दीदियों की समस्याओं व बकाया राशि से अवगत कराते हुए निराकरण कराने की मांग की. सैय्यदा खातून ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि कोविड-19 महामारी के समय 2020 व 2021 में सहिया कार्य, मोबिलाइजेशन, वैक्सीनेशन व सर्वेक्षण कार्य सहिया बहनों द्वारा किया गया था. लेकिन अब तक गुमला जिले की सभी सहिया बहनों व बीटीटी को उनके द्वारा किये गये कार्यों की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. गुमला जिला स्वास्थ्य सहिया संघ द्वारा कई बार उपायुक्त व सिविल सर्जन को इस बात से अवगत कराया गया. लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली और अभी वर्तमान में जो दो हजार रुपये को बढ़ा कर पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि जो राज्य सरकार द्वारा लेटर दिया गया है. इसके बावजूद भी गुमला जिला की सहियाओं को उनकी बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. यहां तक की 2020 से 2025 तक आयुष्मान से इलाज कराये मरीजों की सहयोग राशि भी सहिया बहनों का बकाया है. सैय्यदा खातून ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है. साथ ही जल्द गुमला जिले में बड़े पैमाने पर सहिया कार्यक्रम करेंगे और उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुमला आयेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी स्वास्थ्य सहिया बहनें अच्छा काम करती है और आपलोगों का काम निश्चित ही आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत सारे ऐसे दलाल हैं, जिससे सहिया लोगों को इनसे बचने की जरूरत है. तभी स्वास्थ्य विभाग के कामों को धरातल में पहुंचाया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द आपके गुमला जिले में कार्यक्रम आयोजित कर उसमें आपकी पूरी सहिया टीम को सम्मानित करूंगा. मुलाकात करने वालों में जिला स्वास्थ्य सहिया संघ की जिलाध्यक्ष सैय्यदा खातून, सचिव रेखा देवी, कोषाध्यक्ष जानकी तिर्की, प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला देवी, सदस्य पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version