बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के चोरकाखांड़ निवासी मुकेश नागेशिया (18) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुकेश गुरुवार को स्कूटी चला रहा था. चोरकाखांड़ पुलिस पिकेट के समीप तीखे मोड़ में तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें