गुमला. जिला सामान्य शाखा गुमला की समीक्षा बैठक समाहरणालय भवन चंदाली स्थित अपर समाहर्ता (एसी) कार्यालय में एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुशील खाखा ने शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. जिसके पश्चात निर्गत जाति प्रमाण पत्र, जाति, स्थानीय व ओबीसी प्रमाण पत्र सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति संबंधी मामलों, नया शस्त्र अनुज्ञप्ति आवेदन व चौकीदारी नियुक्ति मामलों पर चर्चा की गयी. एसी ने नये शस्त्र अनुज्ञप्ति संबंधी मामलों पर कहा कि आवेदक की उपयोगिता की जांच कर सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करें. इसके पश्चात ही आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करें. वहीं सभी लंबित प्रमाण पत्रों की आवश्यक जांच कर शीघ्र निर्गत करने तथा सभी तरह के प्रमाण पत्रों को तय समयावधि के अंदर निर्गत करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें