By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 10:08 PM
घाघरा. प्रखंड के सलगी हड़डुबा गांव में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन बाल विकास विभाग घाघरा ने ग्रामसभा के माध्यम से किया. यह जानकारी देते हुए बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर जयमाला कुमारी ने बताया कि आदिम जनजाति परिवार के गांव में बने नये आंगनबाड़ी के संचालन को लेकर सेविका व सहायिका का चुनाव ग्रामसभा का आयोजन कर किया गया. इसमें आदिम जनजाति परिवार से सेविका सविता कुमारी व सहायिका एलिजाबेथ कुमारी का चयन हुआ. उक्त गांव के बच्चों को गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिला प्रशासन की पहल पर उक्त गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया. इससे पूर्व नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर सावित्री कुजूर, एएनएम, वेरोनिका खलखो, पंचायत सेवक श्याम साहू, रति असुर, राजेश असुर, राजेंद्र असुर, सुखराम असुर, सुखमणि असुर, सिलवंती असुर मौजूद थे.
धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताये गये
पालकोट. साहू कांप्लेक्स परिसर में एयरटेल पेमेंट बैंक ने नाबार्ड के साथ मिल कर एफएलसी कैंप का आयोजन किया. कैंप में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि राम अवध साहू, पंसस शांति देवी व मुखिया अनिल भगत शामिल थे. सर्वप्रथम एयरटेल पेमेंट बैंक के जोनल मैनेजर अंबर कुमार सिंह ने एयरटेल पेमेंट बैंक के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके अलावा मुखिया, सांसद प्रतिनिधि द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक के ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें अटल पेंशन योजना के अलावा सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा धोखाधड़ी से बचने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते हुए बचने के उपाय बताये गया. मौके पर एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रखंड मैनेजर नकुल साहू, प्रकाश महतो, रूपेश सोनी सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है