अश्विनी वरीय उपाध्यक्ष व दुर्जय बने महासचिव

प्रेस क्लब के नये पदाधिकारियों की सूची जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 10:04 PM
an image

गुमला. प्रेस क्लब गुमला का चुनाव शुक्रवार को हुआ. इसमें अध्यक्ष उपेश कुमार पांडेय व कार्यकारी अध्यक्ष आफताब अंजुम बने. इसके बाद अध्यक्ष ने प्रेस क्लब गुमला के संचालन के लिए जिला कमेटी की घोषणा करते हुए नये पदधारियों की सूची जारी की. इसमें मार्गदर्शक मंडली में केदारनाथ दास, गणपत चौरसिया, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी दास, जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार, निर्मल सिंह व दीपक कुमार गुप्ता, महासचिव दुर्जय पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा काजू, सचिव किशोर जायसवाल, हेमंत दुबे, अनुशासन समिति में प्रमोद दास, अलय शर्मा, जिला प्रवक्ता रूपेश भगत को बनाया गया, जबकि तीनों अनुमंडल के लिए उपाध्यक्ष की घोषणा की गयी, जिसमें बसिया अनुमंडल के उपाध्यक्ष देवगन सोनी, चैनपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, गुमला अनुमंडल के लिए दो उपाध्यक्ष बनाये गये है. इसमें घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के लिए पंकज कुमार व भरनो और सिसई के लिए प्रफुल भगत है. जिला कमेटी की घोषणा के बाद अध्यक्ष उपेश पांडे ने कहा है कि गुमला में पत्रकारों के हित में काम होगा. सबसे पहले सामूहिक बीमा, सभी का आइकार्ड बनवाने की पहल की जा रही है. इसके अलावा प्रशासनिक कार्यक्रमों में प्रखंड स्तर के पत्रकारों को पूरा मान-सम्मान मिले. इसके लिए एक टीम जिला के वरीय अधिकारियों से जल्द मिलेगी. कार्यकारी अध्यक्ष अफताब अंजुम व उपाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा है कि पत्रकारों की जो भी समस्या आती हैं. अब उसका निदान त्वरित करने का प्रयास किया जायेगा. पूर्व में कुछ कमियां रही हैं, जिन्हें दूर किया जायेगा. संगठन की मजबूती पर विशेष काम किया जायेगा. महासचिव दुर्जय पासवान ने कहा है कि प्रेस क्लब के माध्यम से हर साल मीडिया कप होता है. 2026 में वृहत रूप से मीडिया कप कराया जायेगा. साथ ही प्रेस क्लब के माध्यम से जनहित को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version