गुमला. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर लोहरदगा से गुमला होते हुए बानो तक नयी लाइन निर्माण के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि यदि लोहरदगा से गुमला होते हुए बानो तक लगभग 70-75 किमी नयी रेलवे लाइन का निर्माण किया जाये, तो यह परियोजना कम लागत में संभव होगी. साथ ही गुमला जिला रेलवे नेटवर्क से जुड़ जायेगा. इससे इस क्षेत्र की बड़ी ग्रामीण आबादी, किसानों, व्यापारियों व विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा. इस निमित्त आपसे निवेदन है कि झारखंड सरकार द्वारा रेल मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर इस परियोजना को प्राथमिकता पर आगे बढ़ाने की पहल की जाये, ताकि गुमला और आसपास के जिलों को शीघ्र ही रेल सुविधा का लाभ मिल सके. बता दें कि चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने झारखंड चेंबर के अध्यक्ष को पत्र लिख कर इस मामले से अवगत कराया था. इसके बाद झारखंड चेंबर के अध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखा है.
संबंधित खबर
और खबरें