लोहरदगा से गुमला होते बानो तक नयी रेल लाइन बिछे

लोहरदगा से गुमला होते बानो तक नयी रेल लाइन बिछे

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 11:10 PM
an image

गुमला. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर लोहरदगा से गुमला होते हुए बानो तक नयी लाइन निर्माण के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि यदि लोहरदगा से गुमला होते हुए बानो तक लगभग 70-75 किमी नयी रेलवे लाइन का निर्माण किया जाये, तो यह परियोजना कम लागत में संभव होगी. साथ ही गुमला जिला रेलवे नेटवर्क से जुड़ जायेगा. इससे इस क्षेत्र की बड़ी ग्रामीण आबादी, किसानों, व्यापारियों व विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा. इस निमित्त आपसे निवेदन है कि झारखंड सरकार द्वारा रेल मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर इस परियोजना को प्राथमिकता पर आगे बढ़ाने की पहल की जाये, ताकि गुमला और आसपास के जिलों को शीघ्र ही रेल सुविधा का लाभ मिल सके. बता दें कि चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने झारखंड चेंबर के अध्यक्ष को पत्र लिख कर इस मामले से अवगत कराया था. इसके बाद झारखंड चेंबर के अध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखा है.

हाथियों ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

कामडारा. दो हाथियों ने उत्पात मचा कर प्रखंड की रामतोल्या पंचायत के चटकपुर में गांगी तोपनो व सोरटिंग तोपनो के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नौ बजे हाथी रामतोल्या गांव में उत्पात मचाने के बाद 11 बजे रात्रि चटकपुर गांव में मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह रामतोल्या मुखिया को घटना से अवगत कराया. इसके बाद मुखिया सुलामी तोपनो व पूर्व मुखिया विजय तोपनो ने घटनास्थल का मुआयना कर वनपाल बसिया को पूरे मामले से अवगत कराते हुए टार्च व पटाखे की मांग की है. साथ ही प्रभावित लोगों ने भी प्रशासन व वन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version