लाठी व तलवार चलाना सीखें हिंदू समाज के लोग : संयोजक

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की संयुक्त बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 9:44 PM
an image

रायडीह. रायडीह प्रखंड की पीबो पंचायत के लसरा गांव में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की संयुक्त बैठक नवनियुक्त अध्यक्ष बालेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई. बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष यादव ने कहा की देश की स्थिति खराब हो गयी है. आज हिंदू माताएं, बहनें और भाइयों के साथ अपने ही देश में अत्याचार हो रहा है. हिंदू हिंदू को तोड़ने और बांटने में लगा हुआ है. इसलिए हिंदुओं को सावधान रहने की जरूरत और एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ देना है. अब अस्त्र और शस्त्र की शिक्षा सभी हिंदुओं को होना जरूरी है. महिलाओं को अपनी सुरक्षा और लव जिहाद से बचने के लिए लाठी व तलवार चलाना सीखना होगा. जिला सत्संग प्रमुख सह पूर्णकालिक कार्यकर्ता अशोक सिंह ने कहा कि हमलोगों को आपस में जाति जाति का खेल नहीं खेलना हैं. सभी हिंदू भाई-भाई हैं और एक हैं. विभाग संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि आज देश में हिंदुओं की जो स्थिति बनी हुई है, वह बहुत चिंतनीय है. हिंदुओं को आज अपने धर्म ग्रंथ को जानने और पढ़ने की आवश्यकता है. इसके अलावा अपने आसपास के मंदिरों की साफ-सफाई और मंदिर में निरंतर पूजा करने की जरूरत है. हिंदुओं को गो सेवा करनी चाहिए. प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार ने कहा की जिस तरह देश में हिंदुओं की जनसंख्या कम हो रही है, तो अब हिंदुओं को चार बच्चे करने की जरूरत है. बैठक में बालेश्वर उरांव को विहिप अध्यक्ष, सुरेश सिंह को विहिप उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह को विहिप मंत्री, बजरंग दल संयोजक हीरानाथ सिंह, बजरंग दल सह संयोजक लक्ष्मण सिंह, बजरंग दल सह संयोजक दीपक साहू, सविता देवी को मातृ शक्ति प्रमुख, मातृ शक्ति सह प्रमुख सेनापति देवी, मुस्कान कुमारी को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, पूजा कुमारी दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका, सुशीला कुमारी को दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका का दायित्व दिया गया. बैठक में पार्वती देवी, देवकी देवी, सुरेश सिंह, शंकर राम, चंद्र पाल सिंह, बुधराम लोहारा जमुना कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version