By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2025 9:45 PM
पालकोट. लौवाकेरा गांव स्थित आरसी मवि द्वारा संत मेरी वियानी का पर्व मनाया गया. फादर रोशन ने मिस्सा पूजा करायी. विद्यालय में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. फादर जीतन ने संत मेरी वियानी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित किया. मौके पर फादर सेलेस्टिन, सिस्टर सिसिलिया सोरेंग, सिस्टर सरोज, सिस्टर अलबिना, सिस्टर अल्पना समद, मिस रूपा मिंज, मिस अलका, मिस मुक्ता, अंजनी, राहुल, विकास, संगीता आदि मौजूद थे.
चटकपुर व तोगो में संत वियानी का पर्व मना
जारी. प्रखंड में संत जॉन मेरी वियानी का पर्व मनाया गया. आरसी प्राथमिक विद्यालय तोगो व आरसी प्राथमिक विद्यालय चटकपुर के बच्चों व शिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. सबसे पहले विशेष मिस्सा अनुष्ठान जरमाना पल्ली में किया गया, जिसमें फादर निरंजन एक्का ने मुख्य अधिष्ठाता व फादर लॉरेंस टोप्पो ने सहयोगी के रूप में थे. वहीं तोगो स्कूल व चटकपुर स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. एचएम फादर निरंजन एक्का ने कहा कि संत जॉन मेरी वियानी का पर्व शिक्षा व सेवा के महत्व को दर्शाता है. यह पर्व बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करता है. मौके पर जगजीवन लकड़ा, उषा किरण लकड़ा, ओलिभा बेक, अनिता एक्का, सुस्मिता बड़ा, लोयला खाखा, प्रियंका टोप्पो, मनीषा केरकेट्टा, रोशन कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है