विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें: अखिलेश

33 भैया-बहनों को मेधावी छात्र सम्मान से किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 11:30 PM
an image

गुमला. सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में संकुल स्तरीय कक्षा दशम व द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 33 भैया-बहनों को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया. विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने कहा कि जीवन में सफल होने के साथ जीवन का सार्थक होना भी अनिवार्य है. विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें. मेरिट केवल शिक्षा में ही नहीं हर क्षेत्र में होनी चाहिए. आप जहां जायें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें. सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी काम को बीच में न छोड़ें. अपितु जब तक मंजिल न मिले, बगैर रुके प्रयास करते रहें. सफलता निश्चित आपकी कदम चूमेगी. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक, उपाध्यक्ष अशोक मुकुल, सचिव विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, एकलव्य मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार व सिसई विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, ओम व भारत माता के समक्ष दीप जला कर किया. संचालन आचार्या आशा दीदी ने किया. प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन व शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version