सुनील अध्यक्ष व अमोद बने मंत्री

सुनील अध्यक्ष व अमोद बने मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 9:35 PM
feature

गुमला. विहिप व बजरंग दल की बैठक अंबवा पंचायत के गिंडरा श्रीराम मंदिर में हुई. अध्यक्षता गुमला प्रखंड के विद्यार्थी प्रमुख रवि राम ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुनील साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा लोहरा, रनवीर गोप, मंत्री अमोद कुमार, सह मंत्री पवन गोप, सत्संग प्रमुख रोहित कुमार देवघरिया, सेवा प्रमुख राजा प्रधान, संयोजक पवन पाल सिंह, सह संयोजक अजय सिंह, सह संयोजक रूपेश कुजूर, अखाड़ा प्रमुख विकास गोप व अरुण नायक, सुरक्षा प्रमुख दीपक गोप, विद्यार्थी प्रमुख रीतिक देवरिया, गोरक्षक अमित देवरिया व कृष्णा गोप को मनोनीत किया गया. नयी कमेटी गठन के बाद बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक सहदेव सिंह ने संगठन के कार्यों को लेकर चर्चा की गयी और लव जिहाद पर भी चर्चा की गयी. वहीं नशामुक्ति अभियान चलाने की बात हुई. मौके पर सहदेव सिंह, बिरसू राम, गणपति हजाम, बिलास साहू, विष्णु बड़ाइक आदि मौजूद थे.

सीएसआर के आंकड़ों की जांच हो : सचिव

गुमला. झारखंड जनरल कामगार यूनियन ने खनन कंपनियों की विभिन्न अनियमितताओं के साथ इन कंपनियों द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कराये जाने वाले नागरिक सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की जांच की मांग की है. यूनियन के केंद्रीय सह जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि खनन कंपनियां कागजी तौर पर विकास कार्यों का प्रतिवेदन व आंकड़े जिले को देती रहती हैं. लेकिन धरातल पर नागरिक सुविधाएं नजर नहीं आती हैं. यदि प्रतिवर्ष सीएसआर के जरिये लाखों रुपये खर्च होते हैं, तो खनन प्रभावित क्षेत्रों का कायाकल्प आखिर क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि खनन कंपनियों द्वारा दिये गये आंकड़ों की उच्च स्तरीय भौतिक रूप से जांच करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version