गुमला. विहिप व बजरंग दल की बैठक अंबवा पंचायत के गिंडरा श्रीराम मंदिर में हुई. अध्यक्षता गुमला प्रखंड के विद्यार्थी प्रमुख रवि राम ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुनील साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा लोहरा, रनवीर गोप, मंत्री अमोद कुमार, सह मंत्री पवन गोप, सत्संग प्रमुख रोहित कुमार देवघरिया, सेवा प्रमुख राजा प्रधान, संयोजक पवन पाल सिंह, सह संयोजक अजय सिंह, सह संयोजक रूपेश कुजूर, अखाड़ा प्रमुख विकास गोप व अरुण नायक, सुरक्षा प्रमुख दीपक गोप, विद्यार्थी प्रमुख रीतिक देवरिया, गोरक्षक अमित देवरिया व कृष्णा गोप को मनोनीत किया गया. नयी कमेटी गठन के बाद बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक सहदेव सिंह ने संगठन के कार्यों को लेकर चर्चा की गयी और लव जिहाद पर भी चर्चा की गयी. वहीं नशामुक्ति अभियान चलाने की बात हुई. मौके पर सहदेव सिंह, बिरसू राम, गणपति हजाम, बिलास साहू, विष्णु बड़ाइक आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें