मजदूरों की समस्याओं से श्रम अधीक्षक को कराया अवगत

मजदूरों की समस्याओं से श्रम अधीक्षक को कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 9:33 PM
an image

गुमला. मिशन बदलाव गुमला के विधि सलाहकार अधिवक्ता सच्चिदानंद गोप के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने सोमवार को श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर घाघरा के प्रवासी मजदूरों को लेकर चर्चा की. सच्चिदानंद गोप ने कहा है कि घाघरा के प्रवासी मजदूरों ने मोबाइल से वीडियो बना कर मिशन बदलाव से मदद की गुहार लगायी थी. मजदूरों ने अधिवक्ता सच्चिदानंद गोप से बात करते हुए बताया कि जब उन लोगों को मजदूरी करने कहा गया था, तब एक महीना का पैसा उन्हें दिया गया. इसके बाद तीन-चार महीने उनसे काम करवाया गया और मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी गयी. मजदूरी मांगने पर बकाया रकम नहीं दी जा रही है. मजदूरों के गांव आने के बाद जब भी मैनेजर से पैसे की बात करते हैं, तब मैनेजर उन्हें फोन पर अभद्रता से व्यवहार कर गाली-गलौज करता है और पैसे नहीं देने की बात कह रहा है. घाघरा से आये मजदूर राजू, विष्णु, मदन उरांव, संजय उरांव ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया. इसके बाद मजदूरों के मामले को लेकर श्रम अधीक्षक कार्यालय में मजदूरों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया.

पंचायत सहायता केंद्र का उदघाटन

डुमरी. मझगांव पंचायत भवन में उप मुखिया ब्रजेंद्र गोपाल पांडे ने ग्राम पंचायत सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सहायता केंद्र में पंचायत के लोगों की सभी तरह की सरकारी योजनाओं जैसे राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा पेंशन और मनरेगा समेत अन्य कार्यों का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version