अल्पसंख्यक इलाके में दूषित पानी की सप्लाई

अल्पसंख्यक इलाके में दूषित पानी की सप्लाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 10:38 PM
an image

गुमला. शहर के अल्पसंख्यक इलाके में बुधवार को दूषित पानी की सप्लाई हुई, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इस संबंध में मिन्हाज खान ने कहा कि नप व पीएचइडी को इस पर अविलंब सुधार करना चाहिए. चूंकि दूषित पानी के सेवन से लोग बीमार पड़ जायेंगे. रमेश कुमार चीनी ने कहा कि आये दिन इस प्रकार की शिकायत विभिन्न इलाकों से प्राप्त हो रही है. इसमें दूषित व बदबूदार पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं और विभाग को कोस रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि इसमें सुधार किया जाये. उन्होंने कहा कि विभाग अपने मैन पावर के माध्यम से खामियों को खोजे और इसकी मरम्मत करायें, ताकि शहरवासियों को शुद्ध पानी मिल सके.

नेशनल पब्लिक स्कूल में काउंसिलिंग कार्यक्रम

सिसई. प्रखंड के नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग द्वारा विशेष काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ. काउंसलर दीपक प्रसाद व उनके सहयोगियों ने नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य में कैरियर व उससे जुड़ी संभावनाओं को विस्तार से समझाया. काउंसलर ने कला, विज्ञान, वाणिज्य विषय के अतिरिक्त विभिन्न व्यावसायिक विषयों की भी जानकारी साझा की. एचएम योगेंद्र बड़ाइक ने श्रम नियोजन व कौशल विकास विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में इस तरह का काउंसिलिंग कार्यक्रम होना चाहिए. इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के उद्देश्य के साथ साथ अपने भविष्य बनाने में उचित मार्ग दर्शन मिल सके. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले विद्यार्थियों को इससे बेहतर लाभ मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version