प्रशासन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करेगा : उपायुक्त

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 11:08 PM
feature

गुमला. नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार चंदाली में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से 25 से भी अधिक आवेदकों ने उपायुक्त को अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग की. खरका पंचायत अंतर्गत डुमरवा ईंदटोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव में व्याप्त पेयजल संकट से अवगत कराया. साथ ही गांव में चापानल बनवाने की मांग की. गुमला की मिनी देवी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता करने की गुहार लगायी. बसिया की किरण देवी ने अपने पति की उग्रवादी हिंसा में मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी की मांग रखीं. करमटोली गुमला की फगली उरांव ने अधिक बारिश के कारण उनके कच्चे मकान के ढहने की जानकारी देते हुए सहायता की मांग की. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, भूमि विवाद, आपदा राहत, सरकारी सहायता, चिकित्सा सहायता व शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को भी आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आवेदकों की समस्या को दूर करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने आवेदकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम है तथा प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version