Home झारखण्ड गुमला चलते ट्रैक्टर से गिरने से किशोर की मौत

चलते ट्रैक्टर से गिरने से किशोर की मौत

0
चलते ट्रैक्टर से गिरने से किशोर की मौत

घाघरा. थाना क्षेत्र के हापामुनी चुंदरी पथ पर हापामुनी के समीप चलते ट्रैक्टर से गिरने से खटंगा नवाटोली निवासी उमेश उरांव (13) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक नवडीहा स्थित संत जुड्स स्कूल में वर्ग सातवीं का छात्र था. घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे की है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उमेश गुरुवार को स्कूल गया था. लेकिन स्कूल छुट्टी होने के बाद घर से वह दोस्तों के साथ निकला था. वह हापामुनी की ओर से ट्रैक्टर पर सवार होकर लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर गया. इस बीच ट्रैक्टर के डाले का पिछला चक्का उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद डर से उसके दोस्त भाग निकले. दुर्घटना के बाद उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को घाघरा थाना के एएसआइ शंकर कुमार ने सीएचसी पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

सड़क हादसे में युवक घायल, रिम्स रेफर

गुमला. शहर के पालकोट रोड सुरेश कैंटीन के समीप स्कूटी सवार जगजोर निवासी बंधु उरांव (22) को अज्ञात काले रंग की क्रेटा कार ने धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉक्टर प्रेमचंद भगत ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल बंधु उरांव वृंदा स्थित अपने साढू के घर मेहमानी करने आया था. वह गुमला शहर किसी काम से आया था. जब वह वापस लौट रहा था, तो विपरीत दिशा से आ रहे क्रेटा वाहन ने उसे टक्कर मारते हुए फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version