घाघरा. थाना क्षेत्र के बड़ा हुटार निवासी रतिया उरांव (16) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एसआइ उपेंद्र पाठक ने बताया कि शुक्रवार की देर रात घटना की सूचना मिली थी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसके बाद उसका बड़ा भाई राजू उरांव ने उससे मोबाइल लेते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई करने का समय है और तुम दिनभर मोबाइल में खेलते रहते हो. यह कह कर मोबाइल उससे ले लिया और कहीं छुपा दिया. इससे रतिया को गुस्सा आया. घर पर जब कोई नहीं था, तो उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक रतिया का पता नहीं चलने पर घर के सभी कमरे में उसकी मां ने देखना शुरू किया, तो एक कमरे में रतिया का झूलता हुआ शव देखा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें