टोटो (गुमला). आंजन धाम में वैवाहिक कार्यक्रम में आये एक दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घायलों में बिशुनपुर प्रखंड निवासी पार्वती कुमारी, ललिता देवी, अमृता कुमारी, देवरागानी बिशुनपुर के अनिल उरांव, जोहनमुंडा निवासी कर्मी कुमारी, सेरका निवासी लक्ष्मी कुमारी, देवरागानी निवासी पूनम देवी, सुनीता उरांव, पहाड़ सेरका निवासी बिरसमुनी कुमारी, देवरागानी निवासी सोनामनी कुमारी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते पुलिस सभी घायलों को सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पार्वती कुमारी, ललिता देवी, अमृता कुमारी, नील उरांव को रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे सभी बिशुनपुर से बारात आंजन धाम आये थे. देवरागानी निवासी सुचिता कुमारी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस बीच आंजनधाम मंदिर घूमने के लिए पहाड़ पर टेंपो से मंदिर परिसर गये थे, जहां से लौटने के क्रम में ढलान में टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हम सभी घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें