प्रतिनिधि, गुमला इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की बैठक शनिवार को गुरदरी माइंस के पंचायत भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने की. मजदूरों ने इंटक यूनियन के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू का स्वागत किया. बैठक में मजदूरों ने बताया कि यहां दर्जनों जमीन मालिक हैं, जिसकी जमीन से बॉक्साइट का उत्खनन करने के बाद जमीन का समतलीकरण नहीं किया गया है. यहां कई जमीन मालिकों का ट्रक है, उसे नंबर नहीं दिया गया है. जमीन मालिकों से कंपनी एग्रीमेंट करती है, लेकिन कागज उसे नहीं दिया जाता है. कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देती है. कंपनी ने अच्छा अस्पताल नहीं बनवाया है. सही स्कूल भी नहीं खोला गया है. इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि पूंजीपति पैसा बहायेंगे और मजदूर पसीना बहायेंगे. अब गुरदारी माइंस में मजदूरों एवं जमीन मालिकों के साथ शोषण नहीं होगा. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. यहां इंटक यूनियन का गठन हो गया है. पूरे देश में इंटक ही एकमात्र मजदूर संगठन है, जो मजदूरों का सच्चा हितैषी है. उसके हक के लिए लड़ाई लड़ता है. जिस क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष करोड़ों के बॉक्साइट का खनन होता है, वह क्षेत्र विकास से काफी दूर है. मजदूर एवं ग्रामीणों की स्थिति काफी दयनीय है. कंपनी इस क्षेत्र के विकास के लिए ध्यान नहीं देती है. इसके लिए लोगों को जागरूक एवं संगठित होना होगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय राजेंद्र बाबू हम सब के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्हीं के प्रेरणा से हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. अभी वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में हम लोगों को काम करने का मौका मिला है. स्थानीय सांसद सुखदेव भगत पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. सांसद के प्रयास से टुटवा कुजाम रोड से रमझरिया तक व कुंजाम से छोटूंगपाठ तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी है. बैठक में 101 मजदूरों ने इंटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. सभी का इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने स्वागत किया. इसके बाद पंचायत भवन से सैकड़ों मजदूरों ने आलोक कुमार साहू व दीपदयाल सारस के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जुलूस कंपनी कार्यालय तक पहुंचा. यहां मजदूरों ने कार्यालय का घेराव किया. मजदूरों ने कंपनी से कहा कि मजदूरों के साथ न्याय नहीं करने पर यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर दीपदयाल सारस, अनिल, पीटर बेंग, मुखिया पुष्पा चौराठ, महात्मा उरांव, कुणाल अभिषेक, डॉक्टर रीगन साहू, रोहित बैंक, मदन मुंडा, बसंत, प्रताप बेंग, कुलदीप सारस, विजय टोप्पो, दीपक, विनोद मुंडा, प्रकाश एक्का मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें