प्रभु का घर सबके लिए खुला रहना चाहिए : बिशप लीनुस

श्रीनगर संत डॉन बॉस्को में बने गिरजाघर का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2025 10:13 PM
feature

जारी. जारी प्रखंड के श्रीनगर संत डॉन बॉस्को में बने गिरजाघर का उद्घाटन शुक्रवार को बिशप लीनुस पिंगल एक्का समेत पुरोहितों व धर्म बहनों ने किया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित बिशप लीनुस पिंगल की अगुवाई में विशेष मिस्सा पूजा हुई. इसके बाद गिरजाघर परिसर में आशीष जल का छिड़काव किया गया. बिशप ने नवनिर्मित गिरजाघर निर्माण के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया. साथ ही संपूर्ण मसीही धर्मावलंबियों को बधाई दी. बिशप लीनुस पिंगल ने कहा कि ईश्वर की असीम अनुकंपा से श्रीनगर गिरजाघर का निर्माण हुआ है. यहां धर्म निवास करेगा, लोग आस्था से प्रभु की प्रार्थना करेंगे. शांति का अनुभव होगा, धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी. प्रभु की आराधना से जीवन सफल होगा. चर्च बनने के बाद समाज को मजबूत बनाने की शक्ति मिलेगी. गिरजाघर के निर्माण से लोगों में श्रद्धा उत्पन्न होगी. कोई निर्माण कार्य आसान नहीं होता है. इसके लिए योजना, परिश्रम, आपसी तालमेल व समझदारी की जरूरत होती है. प्रभु का घर सबके लिए खुला रहना चाहिए. मौके पर फादर कुलदीप खलखो, फादर मुनसन बिलुंग, फादर अरविंद कुजूर, फादर अजीत खलखो, फादर राजेंद्र तिर्की, सिस्टर रेजिना बेक, सिस्टर हिलेंगे बिलुंग, फादर निरंजन एक्का, सिस्टर जुभिला कुजूर, ब्रदर अजीत खलखो, ब्रदर जोसेफ टोपनो समेत सैकड़ों मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version