
डुमरी. आकांक्षी प्रखंड डुमरी के करनी स्थित मिरचाई पाठ गांव के दिन अब बहुरने लगे हैं. गांव में स्वच्छ पेयजल के लिए जलमीनार, सोलर लाइट, गांव घुसने वाली सड़क, पीसीसी पथ और बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा मिलने लगी हैं. जिला प्रशासन की पहल के बाद से गांव में विकास दिखने लगा है. इससे पूर्व गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, जिसको लेकर ग्रामीण परेशान रहते थे. उपायुक्त ने सर्वप्रथम बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव में बंद प्राथमिक विद्यालय को चालू कराया गया, फिर आंगनबाड़ी केंद्र भवन बना. इसके बाद बिजली की समस्या को देखते हुए गांव में सोलर व स्ट्रीट लाइट लगायी गयी, जिससे अभी पूरा गांव सोलर लाइट से जगमगा रहा है. स्वच्छ पेयजल के लिए सोलर जलमीनार लगायी गयी है. गांव तक आने-जाने के लिए एक किमी सड़क का निर्माण किया गया है. साथ ही गांव में पीसीसी पथ बनाया गया है.
गांव की कई समस्याओं का हुआ है समाधान : ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा: ग्रामीण दया यादव, लच्छू मुंडा, धनसाय कोरवा, पांडु यादव, बजरंग यादव, शीलू कोरवा ने बताया कि प्रभात खबर की पहल व उपायुक्त के आने के बाद गांव में कई विकास के कार्य हुए हैं. सोलर लाइट से बिजली व पानी मिल रहा है. हमारे गांव की अधिकतर समस्याओं का समाधान हो गया है. परंतु गांव से डुमरी मुख्यालय, बाजार आने जाने के लिए सड़क की कमी है, जो हम गांवों वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या है. बरसात में प्रखंड मुख्यालय या डुमरी बाजार या पंचायत सचिवालय भवन जाने में परेशानी होती है. गांव से डुमरी आने-जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मिरचाई पाठ से सुवाली तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की है. क्योंकि सड़क नहीं रहने से 35 किमी घूम कर छत्तीसगढ़ के लुखी मधवा गांव से होकर केरकोना, अस्ता होते हुए डुमरी मुख्यालय बाजार आते हैं.
पंचायत के सभी गांवों का विकास मेरी प्राथमिकता : मुखिया
मुखिया संजय उरांव ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों का विकास करना मेरी प्राथमिकता है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में बसे मिरचाई पाठ, उखड़गढ़ा, बीरगांव, खूंटा कोना, डुमरपाठ, लतापानी समेत अन्य गांव शामिल हैं. इसमें पंचायत के सभी समुदायों के लोगों का विकास करना है. साथ ही पंचायत वासियों को सभी तरह की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास कर रहा हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है