अभी भी सड़क अधूरी, टोल टैक्स वसूलना गलत

भरनो व सिसई प्रखंड में अभी भी कई जगह सड़क अधूरी है.

By VIKASH NATH | July 13, 2025 5:18 PM
feature

13 गुम 15, 16, 17 व 18 में ग्रामीण समस्या बताते प्रतिनिधि, भरनो/सिसई भरनो व सिसई प्रखंड में अभी भी कई जगह सड़क अधूरी है. लोगों को इस बरसात में आवागमन में परेशानी हो रही है. यहां तक कि फ्लाई ओवर का भी काम पूरा नहीं हुआ है. अभी काम की जो स्थिति है. नहीं लगता है कि इस वर्ष भी फोरलेन पूरा होगा. परंतु, यहां जनता के पॉकैट से पैसा लूटने के लिए टोल टैक्स वसूली कर दी गयी है. भरनो में फोरलेन सड़क नावाटोली से स्कूल चौक तक अधूरा है. ब्लॉक चौक पर फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है. इस कारण सड़क अधूरा है. फिलहाल दोनों ओर निर्माणाधीन सर्विस सड़क पर ट्रैफिक चालू है. भरनो के हरिशंकर शाही और शिव कुमार केशरी ने कहा कि जब एनएच-43 फोरलेन सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ है तो फिर टोल टैक्स की वसूली करना जायज नहीं है. राहगीर भरनो की जर्जर सड़क से होकर गुजर रहे हैं और नवनिर्मित टोल पर रोड टैक्स दे रहे हैं. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. सिसई प्रखण्ड क्षेत्र में फोरलेन का काम लगभग पूरा हो गया है. रेड़वा में देवी मंडप के कारण एक सौ मीटर रोड और डाड़हा में हनुमान मंदिर के कारण 100 फिट सर्विस रोड अधूरा है. रेड़वा निवासी अरुण साहू ने कहा कि फोरलेन सड़क अबतक कई जगह अधूरा है. साथ ही स्थानीय लोगों से टोल टैक्स लिया जा रहा है. वह गलत है. स्थानीय लोगों को इसमें राहत मिलनी चाहिए. कुम्हार मोड़ निवासी राजमोहन साहू ने कहा कि 63 किलोमीटर की सड़क में कई जगह अभी भी काम बाकी है. ऐसे परिस्थिति में टोल टैक्स वसूलना ठीक नहीं है. सड़क पूरी हो. उसके बाद ही टोल शुरू किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version