गुमला. गुमला मापतौल विभाग में लंबे समय के बाद नये पदाधिकारी शशि संगीता ने योगदान दिया. इधर, पदाधिकारी के योगदान देने के बाद शुक्रवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शशि संगीता से उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की. अध्यक्ष ने कहा कि मापतौल विभाग गुमला में पदाधिकारी सुचारू रूप से नहीं होने के कारण काफी समस्या हो रही थी. इस संबंध में चेंबर द्वारा उपायुक्त से मिल कर समाधान करने की मांग की थी. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत नये पदाधिकारी को नियुक्त कराया. इसके लिए चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने पूरे चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से उपायुक्त का आभार प्रकट किया. सर्वप्रथम चेंबर सचिव बबलू वर्मा ने सभी पदाधिकारी व सदस्यों का परिचय कराया. इसके बाद अध्यक्ष राजेश सिंह ने नये पदाधिकारी को चेंबर की कार्यशैली से अवगत कराया. पिछले दिनों गुमला का व्यापारियों का माप तौल विभाग में जितनी भी समस्याएं थी जो भी कार्य लंबित था. उनके बारे में विस्तार से चर्चा कर शीघ्र निराकरण की मांग की. विभाग के पदाधिकारी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित मामलों को जल्द निष्पापित करने की बात कही. कहा कि सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व शनिवार को माप तौल विभाग का कार्यालय दिन भर खुला रहेगा. मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, सचिव बबलू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद, दिनेश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें