By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 11:03 PM
गुमला. सदर थाना की फोरी पंचायत के तिगरा गांव में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे अज्ञात 19 वर्षीय युवक ने बरगद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने घटना की सूचना टोटो पुलिस को दी. सूचना मिलते थाना प्रभारी उदेश्वर पाल सिंह व एएसआइ गफ्फार खान दल-बल के साथ गांव पहुंच शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस उसकी पहचान का पता लगाने में जुटी है. वहीं शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे शव को पुलिस ने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है.
कीटनाशक खाने से अधेड़ की मौत
गुमला. डुमरी थाना के लोहड़ा गांव निवासी श्याम चरण साय (50) कीटनाशक का सेवन करने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी डुमरी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बुधवार की शाम 6:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर असीम मिंज ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार की सुबह एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि श्याम चरण अक्सर शराब का सेवन करता था. किस कारण से उसने कीटनाशक खा लिया. उसका पता नहीं चल पाया. बुधवार की दोपहर सभी घर पर थे. इस बीच वह उल्टी करने लगा. इसके बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी ले गये, जहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गुमला लाने के क्रम में रायडीह के समीप उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि 2013 में उसने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. 15 दिनों तक उसका रिम्स में इलाज चला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है