By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 10:17 PM
चैनपुर. थाना क्षेत्र के हर्रा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रातू गम्हरिया निवासी नवीन तिर्की, शासिंद्र मुंडा व अंकेश लकड़ा घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी चैनपुर में इलाज के बाद तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल गुमला में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने साशिंद्र मुंडा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
बंद घर से 40 हजार का सामान चोरी
फांसी लगा कर की आत्महत्या
रायडीह. थाना क्षेत्र के सिलम गांव निवासी धनेश्वर सिंह (50) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते रायडीह पुलिस गुरुवार की रात मृतक को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की सुबह एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है