करगिल युद्ध में शहीद हुए थे गुमला के तीन वीर सपूत

जॉन अगस्तुस, बिरसा उरांव और विश्राम मुंडा की याद में आज भी छलकते हैं परिजनों के आंसू

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 10:51 PM
feature

गुमला. यह कहानी है उन वीर शहीदों की, जिन्होंने 1999 के करगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की. झारखंड के गुमला जिले के तीन सपूत शहीद जॉन अगस्तुस एक्का, शहीद बिरसा उरांव और शहीद विश्राम मुंडा ने इस युद्ध में वीरगति प्राप्त की थी. करगिल विजय दिवस पर प्रभात खबर ने शहीदों के परिजनों से बात की और उनकी स्मृतियों को साझा किया.

छह दिन बाद गांव लाया गया था शहीद जॉन अगस्तुस का शव : इमिलयानी लकड़ा

रायडीह प्रखंड की परसा पंचायत के तेलया गांव के लांस हवलदार शहीद जॉन अगस्तुस एक्का की पत्नी इमिलयानी लकड़ा ने युद्ध के समय पति के साथ हुई अंतिम बात को स्मरण करते हुए कहा है कि मेरे पति युद्ध में शामिल होने के लिए जाते समय कहा था कि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के दिन आयेंगे, परंतु वे वापस नहीं आये. उनके जाने के बाद करगिल में युद्ध शुरू हो गया. इससे पूरा परिवार डरा हुआ था. हमलोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे. इसके बाद हमें सूचना मिली कि वे युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गये. उस समय मोबाइल या फोन नहीं होने के कारण काफी बाद हमें सूचना मिली. छह दिन के बाद शहीद के शव को गांव लाया गया था. शहीद की पत्नी ने कहा कि सरकार हमारी मदद करें. पति के शहीद होने के बाद हमारे परिवार को सिर्फ पेंशन का लाभ मिला. वह भी ढाई सालों से नाम में गड़बड़ी के कारण बंद था, जो अब जाकर ठीक हुआ है. मेरे दो पुत्र हैं. मैं सरकार से मांग करती हूं कि मेरे दोनों पुत्र में से किसी एक को सरकारी नौकरी दें, जिससे परिवार चलाने में कुछ सहायता मिले.

आखिरी खत बिरसा उरांव के शहीद होने के कुछ दिन पहले मिला था : मिला

सिसई प्रखंड के जतराटोली शहिजाना के बेर्री गांव निवासी बिरसा उरांव करगिल शहीद हैं. शहीद बिरसा उरांव ऑपरेशन विजय कारगिल में दो सितंबर 1999 में शहीद हुए थे. बिरसा उरांव हवलदार के पद पर बिहार रेजिमेंट में थे. जवान से उन्हें लांस नायक व हलवदार के पद पर प्रोन्नति हुई थी. शहीद हवलदार बिरसा उरांव की पत्नी मिला उरांव ने युद्ध के समय का स्मरण करते हुए कहा कि जब युद्ध शुरू हुआ था, तो मेरे पति से मेरी अंतिम बार बात उनके शहीद होने से एक वर्ष पूर्व हुई थी. वे अपने घर आये हुए थे. उस समय रेडियो टीवी, टेलीफोन की सुविधा नहीं थी. उनसे पत्र के माध्यम से बात होती थी. उनका आखिरी खत शहीद होने से कुछ दिन पहले आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं जल्द घर वापस आऊंगा, पर वे वापस नहीं आ पाये. दो सितंबर 1999 में फर्स्ट बिहार बटालियन रेजिमेंट में वे शहीद हुए थे. मिला उरांव ने कहा है कि आज भी मेरे शहीद पति के बेर्री गांव का समुचित विकास नहीं हो सका है. प्रशासन से अपील है कि गांव के विकास में मदद करें व सरकारी योजनाओं से गांव को जोड़ा जाये.

शहीद विश्राम का शव नहीं मिला था, अस्थियां आयी थी गांव : पुत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version