By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 11:35 PM
भरनो. एनएच- 43 नावाटोली के पास बुधवार की रात नौ बजे ट्रैक्टर व कार की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में कार सवार मांझाटोली निवासी अमित कुमार (36), रायडीह निवासी राजेश खलखो (45) व ट्रैक्टर सवार धर्मेश उरांव (13) शामिल हैं. घटना के बाद भरनो पुलिस ने तीनों घायलों को भरनो सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गुमला के आर्मी जवान रंजीत खलखो के लिए नया कार लेकर राजेश व धर्मेश गुमला आ रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर व कार में टक्कर हो गयी.
चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
भरनो. भरनो में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस निमित्त विभाग ने भरनो के चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का केस थाना में दर्ज कराया साथ ही उन पर क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाया. इसमें शिबू उरांव पर 11251 रुपये, कृष्णा साहू पर 15751 रूपये, सच्चिदानंद केसरी 36003 रुपये और अजय केसरी पर 13501 रुपये का जुर्माना लगाया गया. छापेमारी में बिजली विभाग के प्रदीप विश्वकर्मा, दिवाकर कुमार मिश्रा, अमरजीत महतो, अभय तिवारी व मीर तबरेज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है